नई दिल्लीः (आवाज ए भारत) रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 14 साल बाद एमएस धोनी वाला कारनामा दोहराया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने अंतिम वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर इंग्लैंड को सीरीज में 3-0 से हरा दिया। इससे पहले भारत ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में अंग्रेजों का घर पर क्लीन स्वीप किया था। उस समय भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान अंग्रेजों को 5-0 से रौंद डाला था। आज भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रन से हराया। इस जीत में ओपनर शुभमन गिल ने शतक जब जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया दिया। बाकी का काम गेंदबाजों ने किया। भारत की ओर से बनाए गए 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए वहीं बेन डकेट 34 रन बनाकर आउट हो गए। डकेट और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उसने लगातार अपने विकेट गंवाए। सॉल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए वहीं हैरी ब्रूक ने 19 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए वहीं वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की झोली में एक एक विकेट हिस्से आया। भारत ने इस मैच में छह गेंदबाजों को उतारा था।