पंचरुखी : कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा ने वीरवार को पंचरुखी तिनबड़ सड़क मार्ग पर गांव घरलूं में मुख्य सड़क मार्ग से शिव मंदिर घरलूं तक 20 लाख रुपये से बनने वाली संपर्क सड़क के भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने संपर्क सड़क के लिए जमीन देने वाले लोगों का आभार जताया और सड़क सुविधा के लिए बधाई दी और कहा कि बालू से तिनबड़ सड़क मार्ग के विस्तार के लिए भी प्राकलन तैयार कर लिया गया है। इस पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क एवं रास्तों से जोड़ने के लिए समय पर सरकारी सहायता के अलावा विधायक निधि से भी धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जयसिंहपुर प्रवास के दौरान धार क्षेत्र के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की घोषणा की थी उसे भी सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और आगामी शैक्षणिक सत्र से यहां कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। साथ ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भुआणा के भवन के लिए भी 50 लाख रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किल्ली से मकोल तक सड़क की टारिंग कर दी गई है और भुआणा बाजार से आईपीएच स्टोर तक सड़क टारिंग का कार्य करने के आदेश दे दिए हैं। आशापुरी मंदिर सड़क मार्ग पर कैलाशपुर में स्वागत गेट का निर्माण भी किया गया है। इसके अलावा उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इलाके की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत भुआणा के प्रधान कुलवंत सिंह, उप प्रधान प्रकाश चंद, कैलाशपुर पंचायत के प्रधान ज्ञान चंद, मकोल पंचायत प्रधान सरन राम, अधिशासी अभियंता विजय वर्मा, आनंद कटोच, बीडीओ पंचरुखी अंजली गर्ग, बीडीओ लंबागांव सिकंदर कुमार सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग व सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Awaz E Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.