प्रयागराज – महाकुंभ मेले Maha Kumbh Mela 2025 में स्नान करती महिला का अमर्यादित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने वाले यूट्यूबर अमित कुमार झा को आखिरकार साइबर थाने की पुलिस ने दबोच लिया है। उसके मोबाइल में स्नान करती महिलाओं के 150 से ज्यादा वीडियो मिले हैं। बंगाल के हुगली जिले के मागरा एटको नगर में रहने वाले अभियुक्त अमित कुमार के अनुसार उसने अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यह शर्मनाक हरकत की थी। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई है। मगर इस बीच कुछ युवकों ने घिनौनी हरकत करते हुए महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। संगम में स्नान करती महिलाओं और उनके कपड़े बदलने का वीडियो चोरी-छिपे बनाकर यूट्यूब और फेसबुक सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। इसमें अमित कुमार झा भी शामिल था। उधर, इंटरनेट मीडिया और सर्च इंजन पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की साइबर टीम को अमित कुमार के यूट्यूब चैनल पर महिलाओं के अमर्यादित वीडियो मिले तो उसे चिन्हित किया गया। इसके बाद साइबर थाने के दारोगा कीरत कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
एफआइआर के बाद साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने जांच को आगे बढ़ाया तो यूट्यूबर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। तब उन्होंने इंस्पेक्टर आलमगीर, आरक्षी लोकेश पटेल, गणेश प्रसाद, रणवीर सिंह, अतुल त्रिवेदी, प्रदीप कुमार, रूप सिंह, अनुराग यादव के साथ घेरेबंदी करके आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह घर-घर जाकर पूजा पाठ कराने का कार्य करता है। अमित ने बताया कि उसने अपने नाम से यूट्यूब पर चैनल बनाया है, जिसके फालोवर बढ़ाकर मोनेटाइज कराने के लिए यह वीडियो पोस्ट किए थे ताकि उसे पैसा मिलने लगे। मगर उसकी शर्मनाक करतूत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।