आवाज ए भारतमहाराष्ट्र के सतारा जिला निवासी 35 वर्षीय नीलम शिंदे अमेरिका में जिदंगी की जंग लड़ रही हैं। आपको बता दें कि 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में भीषण सड़क हादसे के बाद से ही नीलम कोमा में हैं। नीलम के मस्तिक का ऑपरेशन होना है, मगर नीलम के परिवार को अमेरिका का वीजा नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, अमेरिका में बिना रक्त संबंधियों की अनुमति के बगैर ऑपरेशन नहीं होता है।
आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें…
- 14 फरवरी को नीलम शिंदे का कार एक्सिडेंट हुआ। जानकारी के मुताबिक नीलम को एक कार ने भीषण टक्कर मार दी थी जिसकी सूचना परिवार को दो दिन बाद मिली। पता चला कि नीलम के सीने और सिर में फ्रैक्टर हुआ है और हाथ व पैर भी टूट गए हैं। परिवारजनों के अनुसार अस्पताल लगातार स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
- 16 फरवरी से नीलम के पिता तानाजी शिंदे अमेरिकी वीजा पाने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने तत्काल वीजा का आवेदन किया, मगर अभी तक वीजा मिल नहीं पाया है। परिवारजनों का कहना है कि अस्पताल ने मस्तिक के ऑपरेशन की अनुमति मांगी है और परिवारजनों का वहां रहना जरूरी है।
- परिवारजनों ने कहा कि वह वीजा के लिए स्लॉट बुक करने की कोशिश में जुटे हैं। मगर अब स्लॉट अगले वर्ष है। परिवार ने कहा कि अस्पताल ने एक ई-मेल भेजा है इसमें उन्हें तुरंत अमेरिका आने को कहा गया है।
- एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से वीजा दिलाने में परिवार की मदद करने की अपील की है। सुले ने कहा कि यह चिंताजनक और गंभीर मामला है। सभी को मिलकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नीलम के पिता ने वीजा का आवेदन किया है और उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है।
- परिवारजनों ने कहा कि नीलम शिंदे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका गई थी। वव वहां कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष की छात्रा थीं। परिवारजनों का कहना है कि 14 फरवरी को नीलम सैर पर निकली थी, इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने नीलम को जोरदार टक्कर मारी थी।
- परिवारजनों के मुताबिक छाती पर अधिक चोट की वजह से नीलम कोमा में है। वहीं चाचा ने बताया कि अब हालत में सुधार हो रहा है। ब्लड प्रेशर बढ़कर अब सामान्य हो गया है।
- नीलम शिंदे पिछले चार साल से अमेरिका में रह रही हैं वह मास्टर ऑफ साइंस के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं। जानकारी अनुसार एक साल पहले ही ब्रेन ट्यूमर से नीलम की मां का निधन हो चुका है।
- नीलम शिंदे को टक्कर मारने वाली कार के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मगर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इसकी वजह यह है कि परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं है। इस वजह से अधिकारियों को कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ता है।
- नीलम शिंदे मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका सरकार से संपर्क किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि परिवार को जल्द अमेरिका का वीजा मिल सकता है।
- कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित सी डेविस मेडिकल सेंटर में नीलम का इलाज चल रहा है। नीलम शिंदे अभी आईसीयू में हैं। परिवार ने वीजा के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय से भी संपर्क किया है।
Discover more from Awaz E Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.