Shiv Mahotsav at Shiv Mandir Baijnath बैजनाथ शिव महोत्सव (मेला 2025) पांच दिवसीय, राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने की। विधायक ने कहा कि लोगों की सहमति और शिव मंदिर बैजनाथ के पास स्थान की कमी के कारण इस बार मेले का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ में करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि सभी का उत्सव है और लोगों की जन भावनाओं तथा आस्था से जुड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के महत्व को ओर बढ़ाने तथा अधिक आकर्षक बनाने के लिये सभी की सहभागिता सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक लोग आसानी से पहुंचे इसके लिए शटल बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने प्रशासन को मेले के दौरान कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि पूर्ण मेला इंदिरा गांधी स्टेडियम में ही लगे और शिव मंदिर बैजनाथ के पास मनमाने तरीके से कोई दुकान ना लगे।
उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक शिव मंदिर बैजनाथ में हवन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को मंदिर परिसर में पूर्व की तरह, घास, फुलवारी इत्यादि लगाने के लिए पुरातत्व विभाग से पत्राचार करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पूरे समाज का उत्सव है और इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेला अच्छा हो, आकर्षक हो और भव्य रूप में आयोजित हो। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयोजित होने वाली संस्कृत संख्याओं में अच्छे लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाए ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके।
बैठक में बैठक का संचालन एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर ने किया और विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव 27 फरवरी से 2 मार्च तक मनाया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय एवं लोक कलाकारों को अधिक अवसर प्रदान किया जाए। इस बात को भी सुनिश्चित करने पर निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष बुलाये गये कलाकारों को रिपीट ना किया जाये। मेले को आर्कषक एवं मनोरंजन बनाने के साथ-साथ सभी की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिये खेलों में कब्बडी, वॉलीबॉल के अलावा बेबी शो, महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़ इत्यादि खेलों का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगाने पर चर्चा की गयी। बैजनाथ पपरोला बाजार में लाइट व्यवस्था से सुसज्जित करने के साथ सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालय में लाइट व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मेले के दौरान इंदिरा गांधी स्टेडियम में विभिन्न विभागों को विकासात्मक प्रदर्शनी लगाने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये।
बैठक में बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, नगर पंचायत के अध्यक्ष आशा भाटिया, डीएसपी अनिल शर्मा, के अतिरिक्त मेला समिति के गैर सरकारी तथा सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर: कुशल कुमार 9805353299