Tempo Traveller returning from Maha Kumbh collided with a truck, two devotees related to Chadhiar died on the spotमहाकुंभ से लौट रही हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी राठ कोतवाली के चिल्ली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी एवं 50 वर्षीय सुरेंद्र राणा शामिल बताए जा रहे हैं। यह दोनों हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना वैजनाथ के अंतर्गत गांव चढ़ियार के रहने वाले थे। जबकि अन्य 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस व यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है। जहां से दो अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि हादसा टेंपो ट्रैवलर के चालक को झपकी आने के कारण हुआ है। घायलों का उपचार करवाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार सुबह 7:30 बजे हुआ है।
Discover more from Awaz E Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.