The last rites of the three devotees were performed amidst cries and tears in Chadhiyar
चढ़ियार: प्रयागराज महाकुंभ से घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हुए चढ़ियार के डोली गांव के तीन श्रद्धालुओं की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचाई गई। इस दौरान चीख-पुकार और आंसुओं के सैलाब के बीच तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे में मृतक निर्मला देवी और शीला शर्मा का चढ़ियार स्थित मोक्षधाम पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। तीसरे मृतक सुरिंद्र राणा की पत्नी भी हादसे में घायल हुईं हैं, जिन्हें देर शाम उनके गांव डोली लाया गया इसके उपरांत उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर बैजनाथ विधानसभा के विधायक किशोरी लाल और भाजपा के पूर्व विधायक मुल्खराज प्रेमी समेत सैकड़ों लोग श्मशानघाट पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Discover more from Awaz E Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.