आवाज़ ए भारत: एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अचानक हंगामा हो गया, जब दूल्हे की पूर्व पत्नी एकदम स्टेज पर पहुंच गई। आपको बता दें कि बारात के साथ घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा शादी के लिए पहुंचा। और लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान एक युवती जोर जोर से चिल्लाते हुए स्टेज पर पहुंची और हंगामा कर दिया। उक्त महिला जिद करने लगी कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। युवती की इन हरकतों को देखकर वहां पर मौजूद लोग हैरान हो गए। ये हंगामा घंटों तक चलता रहा।
यहां युवती ने जमकर किया हंगामा: आपको बता दें कि युवती बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में शादी में पहुंची और स्टेज पर जाकर कहने लगी ये शादी नहीं हो सकती है। युवती के इतना कहने पर वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए और शादी समारोह में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला जब हद से बढ़ गया तो अंत में पुलिस को जानकारी दी गई। जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने कहा कि ये शादी नहीं हो सकती है क्योंकि वह मेरा पति है। वहीं, दूल्हे ने कहा कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। दुल्हे ने इस संबंध में दस्तावेज भी दिखाए। उसने कहा कि वह तलाक के बाद दूसरी शादी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की मगर युवती ने तलाक से इनकार करती रही। हंगामा कर रही युवती को जब पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी तलाक का पेपर दिखाया तो उसने रोते हुए कहा कि इसकी सूचना उसे नहीं दी गई थी। पुलिस के समझाने पर किसी तरीके से पूरा मामला शांत हुआ। कई घंटों तक चले इस हंगामे रुपी ड्रामे के बाद किसी तरीके से वैवाहिक कार्यक्रम दोबारा शुरू हो सका।
यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से में सामने आई है। यह मामला नई सड़क स्थित सूजाबाद भवन रविवार रात चल रही शादी समारोह का है।
Discover more from Awaz E Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.